Nawada News :- नवादा के लाल ने किया कमाल जिले का नाम किया रौशन

हाल ही में नवादा के लाल को आजतक और डिजिटेक की ओर से किया गया सम्मानित ।


Nawada:- छोटे से गांव के लड़के ने किया जिले का नाम रौशन ।

बिहार के 38 जिलों में से एक है नवादा जिला । जहां के लोग काफी दिलदार और खुद्दार हैं नवादा ही क्या पूरे बिहार के लोग दिलदार, ईमानदार और खुद्दार हैं । नवादा जिले के बहुत से इलाके नक्सल प्रभावित एरिया में आते हैं, हालांकि ऐसा कुछ है नहीं । लेकिन सरकारी कागजों के अनुसार कुछ इलाके नक्सली प्रभावित माने जाते हैं । नवादा जिले के 14 प्रखंडों में से एक रजौली प्रखंड है । इसी रजौली प्रखंड के एक छोटे से गांव के एक गरीब परिवार से आने वाला लड़का विकास ने यूट्यूब पर अपना नाम रौशन किया है । विकास ने अपना तो नाम रौशन किया ही, बल्कि पूरे रजौली प्रखंड और नवादा जिले का नाम रौशन किया है । विकास का यूट्यूब पर 5 से 10 यूट्यूब चैनल्स है । जिसमें से एक चैनल का नाम "Tech Helper Vikash" है, जिसमें 45K+ मतलब 45 हजार से ज्यादा Subcsribers है । जिसमें विकाश Online Earning, Best Earning Apps, Online paise kaise kamaye, Yotube se paise kaise kamaye, Facebook se paise kaise kamaye.... इस तरह के विडियोज बनाते हैं ।


विकास करते हैं सभी के समस्याओं का हल ।


विकास हर किसी की समस्याओं को हल करते हैं । किसी को Social Media में कोई Problem होता है, तब वह Tech Helper Vikash को मैसेज करते हैं, जिनका विकास तुरंत रिप्लाई करते हैं, उनके क्या प्रोबलेम हैं ? वो जानते हैं, और तब "Tech Helper Vikash" उनके प्रॉब्लम को ठीक कर देते हैं । इसी तरह से विकास अभी तक कई लोगों की ऑनलाइन मदद कर चुके हैं और अभी भी मदद कर ही रहें हैं । और हाल ही में इन्हें आजतक और डिजिटेक की ओर से सम्मानित भी किया गया है ।



नवादा जिले में विकास ने कई लोगों को बनाया यूट्यूबर, इंस्टाग्रामर फेसबुक क्रिएटर ।


Tech Helper Vikash ने रजौली से लेकर नवादा जिले में कई लोगों को Youtuber, Instagramar, Facebook क्रिएटर बनाया है, और Social Media से पैसे कमाने के बारे में बताया । जिसमें अभी कई सारे क्रिएटर सोशल मीडिया से पैसे कमाने भी लगें हैं, वो भी सिर्फ Tech Helper Vikash के वजह से, और अभी कितने सारे लड़के इनसे जानकारी लेकर अपना Social Media Journey शुरू करने की सोच रहें हैं । अगर आप भी Online Earning करना चाहते हैं । आप भी Famous होना चाहते हैं. तो आप Tech Helper Vikash के यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं, और वहां से सिख सकते हैं । मैं उनका एक वीडियो नीचे लगा देता हूं आप उसे देख सकते हैं ।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने