रजौली चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई । पकड़ी गई शराब की बड़ी खेप । Nawada news, Rajauli news



बिहार (नवादा) : नवादा जिले के रजौली चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग ने अपनी सतर्कता का परिचय देते हुए अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मद्य निषेध विभाग के अवर निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार के नेतृत्व में रजौली समेकित जांच चौकी पर झारखंड सीमा की तरफ से आ रहे वाहनों की जांच की जा रही थी उसी जांच के दौरान एक शेवरले योवा कार (कार नंबर – JH01X9547) से 100 लीटर से ज्यादा विदेशी शराब बरामद की गई । इस कार्रवाई के दौरान दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया । 


• गिरफ्तार तस्करों का पहचान 👮‍♂️


1. विकास कुमार (उम्र 27 वर्ष), पिता – विजय कुमार चौधरी, ग्राम – नासिरीगंज, थाना – दानापुर, जिला – पटना


2. चंदन कुमार (उम्र 29 वर्ष), पिता – रामपाल राय, ग्राम – नासिरीगंज, थाना – दानापुर, जिला – पटना


• बरामद की गई शराब की डीटेल्स :- 🍾


1. रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की (750 ML):- 24 बोतल 

2. ऑफिसर्स चॉइस एलिट व्हिस्की (180 ML):- 216 टेट्रा पैक  

3. बडवाइजर प्रीमियम किंग बियर (500 ML):- 88 कैन  

4. कुल बोतलें: 327  

5. कुल मात्रा: 100.888 लीटर  


• गुप्त जगह में छिपाकर रखी गई थी ये शराब 🕵️‍♂️


दोनों तस्करों से पूछताछ दौरान तस्करों ने खुलासा किया कि ये सारी शराब पश्चिम बंगाल के आसनशोल से बिहार बेचने के उद्देश्य से लाई जा रही थी । इन सभी शराब की बोतलों को कार में बनाए गए *गुप्त तहखाने* में छिपाकर लाया जा रहा था । जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने अपनी समझदारी और अपनी सूझबूझ से खोज निकाला । 



• उत्पाद विभाग की सतर्कता 


रजौली चेक पोस्ट पर की गई इस कार्रवाई ने बिहार में लागू शराबबंदी नीति को और मजबूत किया है । उत्पाद विभाग की सतर्कता ने बिहार में होने वाले एक बड़े अवैध शराब कारोबार को नाकाम कर दिया। गिरफ्तार शराब तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है । 


• बिहार सरकार का नागरिकों से अपील 📢


बिहार सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि अवैध शराब की तस्करी या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को होते देख आप तुरंत अपने नजदीकी थाना या उत्पाद विभाग को जानकारी दें । बिहार में शराबबंदी को और सख्ती से लागू करने के लिए सरकार और प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं । कृपया आप भी अपना सहयोग दें

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने