
Maiya Samman Yojana : आज से सभी महिलाओं को मिलने लगे पैसे
मईया सम्मान योजना का पैसा मिलना हुआ आज से शुरू । जल्दी से करले ये जांच नहीं तो आप होते रह जाएंगे परेशान । मईया सम्मान योजना के पैसों के लिए महिलाएं घर से सरकारी दफ्तर और सरकारी दफ्तर से घर यही महिलाएं हररोज कर रहीं है । लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है । महिलाएं सरकारी दफ्तरों के बाहर घंटों तक धूप में भूखे प्यासे खड़े होकर लाइनों में परेशान हो रहीं हैं । सरकारी दफ्तरों के बाहर इतनी भीड़ जुट जा रहे हैं, जिससे काफी धक्का मुक्की हो रही है और नौबत लड़ाई तक की आ जा रही है लेकिन सरकारी अफसर कुछ भी सही से महिलाओं को नहीं बता रहें हैं जिसके कारण महिलाएं काफी ज्यादा परेशान हो रहीं हैं अपने 7500 रुपए के लिए, लेकिन आज से उनकी परेशानी खत्म होने वाली है क्योंकि आज से उन सभी 20 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में पैसे आना शुरू हो गए हैं, जिनको अभी तक पैसे नहीं मिले हैं । सरकार के तरफ से कहा गया है, की अप्रैल के पहले दो सफ्ताह तक सभी 20 लाख महिलाओं को उनका पैसा मिल जाएगा ।
Maiya Samman Yojana:- जल्दी से कर ले ये जांच
मईया सम्मान योजना का पैसा बहुत से महिलाओं के खाते में भेज दिया गया है, और पैसा उनके खाते में जा भी चुका है । लेकिन उनके मोबाइल में पैसा आने का मैसेज नहीं आया है जिनसे उनको लग रहा है, की उनका पैसा नहीं आया है जिससे वे परेशान हो रहे हैं । ऐसे में आप अपने बैंक शाखा जाकर आप अपना खाता चेक करें कि आपका पैसा आया है या नहीं, वहां पर आपको कन्फर्म पता चल जाएगा कि आपका पैसा आया है या नहीं, बैंक जाने से बहुत के बाद बहुत से महिलाओं को पता चला कि उनके बैंक में पैसा आ गया है । लेकिन उनके मोबाइल में मैसेज नहीं आने के कारण वे परेशान हो रहे थे ।
Sach me milega
जवाब देंहटाएं